सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास एवं निर्माण कार्यो की डीएम ने की समीक्षा






Share

सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास एवं निर्माण कार्यो की डीएम ने की समीक्षा

हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों व 50 लाख से अधिक व कम के परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी हेतु आवेदन पत्र जमा करने पर निर्देशित किया l उन्होंने वृद्धावस्था ,निराश्रित, दिव्यांग पेंशन की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की l
जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को किसान सम्मान निधि व कृषक बीमा योजना से अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों में दिव्यांग सुलभ शौचालय को प्रमुखता से बनाए जाने पर निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित किया कि श्रमिकों के अधिकाधिक पंजीयन एवं श्रम योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कराएं ।

बैठक में उन्होंने विकास संबंधी अन्य बिंदुओं के साथ प्रमुखता से, पर्यटन के नये क्षेत्रो पर ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,सुकन्या समृद्धि योजना, पोषण अभियान के अन्तर्गत सैम-मैम बच्चों का चिन्हाकन कर पोषण खुराक पर बल, आई0टी0आई0 प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाये जाने की सुनिश्चितता, ओ0डी0ओ0पी0 के आवंटित लक्ष्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिए l जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों को गम्भीरता के साथ ससमय व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वित करें।

समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार त्यागी, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप उपनिदेशक कृषि विपिन कुमार द्विवेदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक पी के उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक सरोज सभी खंड विकास अधिकारी सभी अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

तीन बदमाश दबोचे

Share

Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts:नगर निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से कांग्रेस ने मांगे आवेदनकमल डोसा पर फिर हुआ विवाद, पुलिस के सामने ही तोड़ा सामानहापुड़ मंडी में नए गुड़ की आवकें शुरुOriginally posted 2020-03-01 12:04:09.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!