हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत गुरुवार की शाम को कथित रुप से हुई ढाई लाख रुपए की लूट का खुलासा करते हुए रंगदारी, व आईटी एक्ट के तहत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ढाई लाख रुपए बरामद किए है। यह पूरा मामला एक सैक्स रेकैट से जुड़ा है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना हापुड़ देहात के नई मंडी के टिम्बर व्यापारी मदन लाल के बेटे तरुण गोयल ने गुरुवार की शाम को कुचेसर चौपला के पास ढाई लाख रुपए की लूट की सूचना दी थी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर लूट को संदिग्ध पाया। इस सिलसिले में तरुण गोयल ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उसके पिता की एक सैक्स वीडियो वायरल न करने की एवज में ढाई लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इस सिलसिले में पुलिस ने तरुण गोयल की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया।
थाना बाबूगढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान गांव दयानगर के सोविंद्र तथा बाबूगढ़ छावनी के रविंद्र व अनिल को धर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों द्वारा रंगदारी में वसूले गए ढाई लाख रुपए बरामद कर लिए है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सैक्स रेकैट चलाने वाला एक गैंग है जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103