हापुड, सीमन (ehapurnews.com): आबकारी टीम ने एक महिला को चरस बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।आरोपी महिला को जेल भेज दिया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 के संजीव कुमार सिंह ने आबकारी स्टाफ के साथ शुक्रवार को नयाबास एवं बृजघाट क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया।ब्रजघाट क्षेत्र में प्रसाद की दुकान एवं किराना की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया ।किसी भी दुकान से अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। नयाबास बख्तावरपुर में एक महिला सुखी पत्नी जनार्दन के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 100 ग्राम चरस बरामद हुई।आरोपी सुखी के विरुद्ध थाना गढ़मुक्तेश्वर में आबकारी अधिनियम की धारा 60 एवं 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
इसके अतिरिक्त देशी/विदेशी/ बियर स्याना चौपला , देसी विदेशी बियर मोहल्ला इंदिरा नगर का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया। गोपनीय रुप से टेस्ट पर्चेज कराया गया। विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया। रैण्डम रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलों के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए।सभी अनुज्ञापीओ को निर्देशित किया गया कि तत्काल अपना कोटा उठाना सुनिश्चित करें। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606