हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के नवी करीम के एक युवक ने एक युवती को पहले दोस्त बनाया और फिर उसकी फोटो एडिट कर अश्लील बनाया। युवक ने एडिट अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैक मेल करना शुरु कर दिया। अब मामला पुलिस में पहुंच गया है। हापुड़ कोतवाली पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।
यह है पूरा मामला- हापुड़ के मौहल्ला नवी करीम के राशिद के बेटे अकील अहमद ने गांव बदनौली की एक युवती से दो साल पहले दोस्ती की। युवती 12वीं कक्षा की छात्रा है। दोस्ती के नाम पर युवती दोस्त के घर आने-जाने लगी। इसी बीच अकील की हरकतें बढ़ गई और उसकी फोटो को एडिट करके अश्लील बना दिया और ब्लैकमेल करने लगा। जब छात्रा के लिए ब्लैकमेलिंग असहनीय हो गई तो उनके परिवार को वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया।
रिपोर्ट मे दर्ज है आरोपी का नाम- परिवारजनों की तहरीर पर हापुड़ नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपी अकील की तलाश में जुटी है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457