सीनियर सिटीजन को मिलेगी मयूरी की सहूलियत
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): सीनियर सिटीजन कल्याण समिति (रजिस्टर्ड) हापुड़ की एक बैठक समिति के महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट के राजीव बिहार आवास पर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के वरिष्ठ लोगों के लिए आवश्यकता होने पर घर से निश्चित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मयूरी व्यवस्था पर विचार विमर्श हुआ। कुछ मयूरी चालकों को भी बैठक में बुलाया गया। उन्हें निर्धारित किराये से पांच रुपए अतिरिक्त दिये जाएगे। उनके आधार कार्ड की फोटो तथा चालक का फोटो,पूरा वितरण जमा कराया जाएगा, उनके मोबाइल नंबर लिए गए।बैठक में कार्यकारणी सदस्य सुरेश चन्द जैन पत्रकार, मंगल सैन गुप्ता, राजीव जैन, मयूरी चालक दीपक, राहुल, बिजेंद्र, बूरा आदि उपस्थित थे।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622