जे एम एस वर्ल्ड में समर कैंप 2023 की निराले अंदाज में हुई शुरुआत






Share

जे एम एस वर्ल्ड में समर कैंप 2023 की निराले अंदाज में हुई शुरुआत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड में 10 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत की गई जिसमें 9 जून को सभी अभिभावकों के लिए नॉन फायर कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया है तथा 10 जून को एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया है। इस 10 दिवसीय कैंप में बच्चे विभिन्न क्रियात्मक कलाओं को सीखेंगे, जैसे क्रिएटिव राइटिंग, स्टोरी टेलिंग, एक्शन राइम, रोबोटिक, कम्युनिकेशन स्किल्स, एचटीएमएल एंड वेबसाइट ,ओलंपियाड एनटीएससी, डांस एंड मूवमेंट, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, डांस एंड मूवमेंट , आर्ट एंड क्राफ्ट ,म्यूजिक, योगा एंड फिटनेस, क्रिकेट, शूटिंग, बैडमिंटन ।
जिसमें शहर के अन्य विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया आज पूरे दिन रचनात्मक क्रियाओं में भाग लेते हुए बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आए। स्कूल प्रबंधक डॉ आयुष सिंघल ने सभी बच्चों का अपने विद्यालय में स्वागत किया और अगले 10 दिन के लिए उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

हापुड़ में खुल गया है चखना कैफे: 9456566662

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Share हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत एक जूता फैक्ट्री में एक महिला की गुरुवार की अपराह्न संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।        पुलिस के अनुसार यहां किठौर रोड पर स्थित एक जूता फैक्ट्री में कार्यरत महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। Related posts:VIDEO: पिलखुवा: बझेड़ा खुर्द में खिड़की उखाड़कर लाखों की चोरीVIDEO: अस्थाई चौकी का एसपी ने किया निरीक्षणहापुड़: ट्रेन की चपेट में आने से खरखौदा निवासी युवक की मौतOriginally posted 2020-03-20 12:20:09.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!