हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पर विवाहिता ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है जिसका कहना है कि पड़ोसी युवक जबरन घर में घुस आया और खींचकर उसे कमरे में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और मौका देखकर मौके से भाग खड़ा हुआ। पीड़िता का कहना है कि आरोपी द्वारा मिली जान से मारने की धमकी के बाद वह डर गई और हिम्मत नहीं कर पाई। हालांकि गुरुवार को पीड़िता ने किसी तरह परिजनों को मामले से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 मई को विवाहिता घर में अकेली थी। सभी लोग कहीं गए हुए थे। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला युवक जबरन घर में आ धमका और दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर परिजनों की हत्या की धमकी दी। परिजनों को मामले की जानकारी हासिल हुई तो उनके होश उड़ गए जिन्होंने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950