हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड में मरीज के साथ अब एक ही तीमारदार को रहने की अनुमति मिलेगी जिससे मरीजों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। सीएचसी के वार्ड वातानुकूलित किए गए हैं जिसके कारण मरीज के तीमारदार भी अपना बिस्तर वहीं जमा लेते हैं और आने वाले अन्य तीमारदार ऐसी की हवा में चाय के साथ समोसे बिस्तर पर बैठ कर खाते हैं जिससे अन्य मरीजों को परेशानी होती है। सीएचसी अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री का कहना है कि मरीज को वार्ड में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए अंदर एक ही तीमारदार रहेगा। भीड़ लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103