जाटव समाज का हित भाजपा में सुरक्षित:सिक्का






Share

जाटव समाज का हित भाजपा में सुरक्षित:सिक्का
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के (राज्यमंत्री)अध्यक्ष संजीव गोयल सिक्का ने हापुड में सोमवार को कहा कि भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं से जाटव समाज लाभान्वित हुआ है और समाज का हित भाजपा में सुरक्षित है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव गोयल सिक्का हापुड के मौहल्ला गणेशपुरा स्थित अंबेडकर चौपाल के कार्यक्रम में समाज को संबोधित कर रहे थे।सभा में उपस्थित लोगों की तादाद अंगुलियों पर गिनी जा सकती थी।उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संपूर्ण भारत के नेता थे कुछ अवसरवादी लोगों ने केवल उन्हें जाटव समाज का नेता का रूप दिया जो कि बिल्कुल गलत है भाजपा ने सदैव बाबा साहब दिखाई हुई नीतियों का अनुसरण करने का कार्य किया है जाटव समाज का सर्वाधिक सम्मान भाजपा ने ही किया है ।आज सारी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी के सामने सूक्ष्म दिखाई देती हैं जिसका कारण सर्व समाज का आशीर्वाद भाजपा को मिलना हैl केन्द्र सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल में जो कार्य देश में हुए हैं वे अपने आप में ही निश्चित रूप से देश को प्रगति की ओर ले जाते हैं। हम सबके मन में राष्ट्र भावना होनी चाहिए क्योंकि राष्ट्र भावना जिस देश के लोगों में होती है वही देश सर्वाधिक उन्नति करता है। उन्होंने आने वाले 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए उपस्थित जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम के संयोजक बबलू सिंह रहे ।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विनीत दीवान प्रशांत त्यागी महेश तोमर ,रुद्राक्ष त्यागी, कैलाश वर्मा ,सौदान सिंह रामरतन बोध ,रामचरण, महेंद्र, महेश चंद विकास अर्जुन सिंह वासु लखन सैनी राम भूल तिलक राम आदि लोग उपस्थित रहे।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

मिष्ठान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापामारी से हड़कंप

Share

Shareहापुड़, सीमन: खाद्य सुरक्षा औषधि एवं प्रशासन तथा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में रविवार को यहां मशहूर मिठाई विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापामारी कर मिठाईयों के नमूने लिए गए और उन्हें जांच के लिए भेजा गया।       उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, शहर कोतवाल अविनाश कुमार, खाद्य अधिकारी पवन कुमार भारी पुलिस बल के साथ रविवार को यहां छापामारी के लिए निकले और छापामार दल ने मेरठ रोड, गढ़ रोड, रेलवे रोड, बड़ी मंडी में स्थित मिठाईयों के मशहूर प्रतिष्ठानों पर छापामारी की और छापामार दल ने विभिन्न प्रकार की मिठाईयों के नमूने लिए। खाद्य विभाग की छापामारी से नगर में सारे दिन हड़कंप की स्थिति बनी रही। खाद्य अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर यह छापामारी की गई। Related posts:साले पर हमला करने के आरोप में जीजा समेत चार पर मुकदमाकश्यप समाज की एक जुटता पर बलएस.एस.वी. इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने खेलों में लहराया परचमOriginally posted 2020-03-08 12:53:43.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!