हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के नवनिर्मित लाखन रेलवे स्टेशन पर वाराणसी नई दिल्ली एक्सप्रेस करीब एक घंटे पांच मिनट तक खड़ी रही। दो मालगाड़ी और एक एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराने के लिए इस ट्रेन को रोका गया। वाराणसी से चलकर नई दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को भीषण गर्मी में स्टेशन पर ठंडे पानी के लिए परेशान होना पड़ा।
नवनिर्मित लाखन रेलवे स्टेशन के मास्टर अनिरुद्ध पाल के अनुसार ट्रेन संख्या 4051 वाराणसी से चलकर नई दिल्ली जा रही थी। जैसे ही ट्रेन दोपहर 12:20 पर लाखन रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो दो मालगाड़ी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराने के लिए वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस लाखन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। एक घंटा पांच मिनट बाद ट्रेन को सिग्नल मिला जिसके बाद वह आगे के लिए रवाना हुई।