हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में बछलौता रोड पर लम्बे समय बाद नाले का निर्माण शुरू हो गया है लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाला बनाने में लापरवाही बरती जा रही है। घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके चलते यह नाला परेशानी का कारण बन जाएगा। नाले के निर्माण में रेतीला सीमेंट इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों की मांग है कि अधिकारी मामले में ध्यान दें और लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इस दौरान नाराज लोगों ने ईटों में पैर मार कर उसे गिरा दिया।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ की बछलौता रोड के हालात बेहद खराब हैं जहां से निकलना लोगों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है। अधिकारियों के निरीक्षण के बाद नाले का निर्माण शुरू हुआ लेकिन बुधवार को फौजी कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि नाले के निर्माण में ठेकेदार लापरवाही कर रहा है। कच्ची ईंट लगाई जा रही हैं। एक तरफ की दीवार खड़ी करने की जगह पुरानी दीवार पर ही प्लास्टर किया जा रहा है। साथ ही नाले की चौड़ाई भी घटाकर दो फीट कर दी गई है जिससे बारिश के दौरान स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाएगी। इस दौरान लोगों ने जमकर अपना विरोध दर्ज किया और लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT