हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिना पंजीकरण चल रहे अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सिर्फ नोटिस देकर छोड़ दिया है जबकि यहां काफी समय से मरीजों का उपचार किया जा रहा था। बिना रजिस्ट्रेशन के चलने वाले इस नर्सिंग होम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जगह अधिकारियों ने महज नोटिस तक की कार्रवाई को सीमित कर दिया है।
हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर एक निजी नर्सिंग होम पिछले लंबे समय से चलता आ रहा है जहां एसीएमओ डॉ केपी सिंह ने बुधवार की शाम छापा मारा और बिना पंजीकरण के चल रहे इस नर्सिंग होम को नोटिस थमा दिया जिससे स्थानीय लोगों, मरीजों में काफी नाराजगी है। तीमारदारों का कहना है कि यह नर्सिंग होम काफी लंबे समय से चल रहा है। ऐसे में सख्त कार्रवाई की जगह विभाग ने सिर्फ नोटिस भेजा है जिससे स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हो रही है।