हापुड़ को मिली 84 एएनएम
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड को शुक्रवार को 84 नयी एएनएम मिली है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को गति मिलेगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हापुड़ जिले के लिए चयनित 84 ए.एन.एम. स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को कलेक्ट्रेट में विधायक विजयपाल न नियुक्ति पत्र वितरित किए।नवनियुक्त एएनएम ने नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुनील आदि उपस्थित थे।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT