मेडिकल स्टोर पर मारा छापा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मोदीगर रोड पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर शुक्रवार को औषधि विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान दवाओं के दो नमूने लेकर लखनऊ जांच के लिए भेजे गए है। ड्रग निरीक्षक पीयूष शर्मा शुक्रवार की दोपहर को मोदीनगर रोड पर स्थित मेघ मेडिकोज मोदीनगर रोड पर पहुंचे।
अधिकारियों ने दवाईयों के साथ बिल व अन्य दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान उक्त रक्तचाप और गैस की दो दवाओं के नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे दिए। ड्रग निरीक्षक पीयूष शर्मा ने बताया कि नकली दवाओं की बिक्री की सूचना पर छापा मारा गया था। नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगा।
VIDEO: नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595