महिला ने एक दुकानदार से ठगे 8 बिजली के पंखें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक चालाक महिला एक दुकानदार से बिजली के आठ पंखें व तार का बंडल झासा देकर ले उड़ी। माल की कीमत 20 हजार 500 सौ रुपए बताई गई है।
हापुड़ के तहसील चौपला पर सूर्य इलैक्ट्रीक नाम से बिजली के सामान की एक बड़ी दुकान है। जिसके मालिक सूरी सागर ने हापुड़ पुलिस को दी गई एक सूचना में बताया है कि 11 जून रविवार को उसके फोन पर एक महिला का फोन आया और उसने 8 पंखे तथा तार का बंडल मेरठ रोड पर स्थित शांति स्वरुप इंटर कालेज के पास मंगवाया। महिला की मांग के मुताबिक उसने ई रिक्शा में रखकर माल निर्धारित स्थान पर भेज दिया।
रिक्शा चालक ने फोन पर महिला से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि कालेज के गेट पर खड़े छोटे हाथी में सामान रख दो और माल का भुगतान आकर मुझसे कोतवाली के सामने बने बिजनैस काम्प्लैक्स में एक चिकित्सालय के बाहर खड़ी हूं आकर भुगतान ले जाओ। जब रिक्शे वाला पहुंचा तो महिला गायब थी और माल लेकर छोटे हाथी वाला भी गायब हो चुका था। सूरी सागर ने आरोपी महिला का फोन नम्बर देते हुए पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950