12 लाख की चरस के साथ नशे के दो सौदागर थमे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बाइक पर चरस सप्लाई करने निकले नशे के दो सौदागर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व धौलाना पुलिस के शुक्रवार की रात हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने नशे के सौदागरों के कब्जे से 12 लाख रुपए मूल्य की करीब 1.34 किलोग्राम चरस बरामद की है। नशे के सौदागर जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी के मौहल्ला भीमनगर के राजकुमार व काले है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स से सीओ राजेश कुमार सिंह के मुताबिक उन्हें एक इनपुट मिला था कि नशे के दो बड़े सौदागर बाइक पर चरस सप्लाई करने धौलाना क्षेत्र में पहुंचने वाले है। सूचना को स्टीक मान कर थाना धौलाना प्रभारी देवेंद्र विष्ट के साथ फोर्स ने जाल बिछा दिया। धौलाना सीमा में प्रवेश करते ही सौदागरों के कब्जे से 12 लाख रुपए मूल्य के चरस, बाइक, एक मोबाइल फोन, करीब 34 सौ रुपए नकद बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार आरोपी राजकुमार व काले ने पूछताख के दौरान धौलाना के उस धंधेबाज का नाम पुलिस को बता दिया है जिसे वे चरस सप्लाई करने आए थे। दिल्ली पुलिस राजकुमार को चरस तस्करी मे जेल भेज चुकी है। दिल्ली व एनसीआर नशे के सौदागरों का अड्डा रहा है।
I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर