हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में यातायात पुलिस में टी एस आई के पद पर तैनात ट्रैफिक दरोगा की बहन को ठगों ने बातों में उलझा लिया जिससे कानों के कुंडल और पर्स ठग लिया। बाइक सवार मौके से फरार हो गए। महिलाओं को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने शोर मचाया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी भागने में कामयाब रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनपद हापुड़ के बाद बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पलवाड़ा निवासी उर्मिला पत्नी गंगा शरण सिंह कार्यकत्री है जो कि शुक्रवार को गढ़ परियोजना अधिकारी कार्यालय पर आई थी। इसी बीच बाइक सवार ठगों की नजर महिला पर पड़ गई जिन्होंने महिलाओं को बातों में उलझा लिया और कानों के कुंडल उतरवा लिए, महिला का पर्स भी ले लिया जिसमें चार हजार रुपए रखे हुए थे।
महिला को जब ठगी का अहसास हुआ उसने शोर मचाया लेकिन तब तक बाइक सवार आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसका भाई टीएसआई के पद पर हापुड़ में तैनात है।
नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595