हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात के परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई जहां देहात थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने लोगों के साथ बैठक कर आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील की। उपनिरीक्षक आशीष पुंडीर ने कहा कि कावड़ यात्रा और ईद का त्यौहार सौहार्द के साथ मनाया जाए। कावड़ यात्रा पर लगने वाले शिविरों की अनुमति ली जाए।साथ ही नमाज सड़कों पर ना पढ़ी जाए। सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी ना दें। आशीष पुंडीर ने इस दौरान कहा कि किसी भी सूरत में अफवाहों पर ध्यान ना दें और संदिग्ध गतिविधि देखने पर तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराएं। सभी ने पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। एसएसआई मनीष सिंह व विभिन्न गांव के प्रधान, क्षेत्रवासी इस दौरान उपस्थित रहे।