हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गेहूं की सरकारी खरीद लक्ष्य के सापेक्ष महज दो फ़ीसदी हुई है। 36 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य मिलने के बाद भी 7,454 कुंटल ही गेहूं की खरीद हो सकी। 276 किसानों ने सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचा जिन्हें शत प्रतिशत 158 लाख रुपए का भुगतान पी एफ एम एस द्वारा बैंक खातों में भेज दिया गया है। किसानों ने सरकारी क्रय केंद्रों की जगह खुले बाजार में ज्यादा कीमत मिलने के चलते गेहूं बेचा है। पिछले वर्ष की बात करें तो 82,000 कुंटल जिले में गेहूं की सरकारी खरीद हो पाई थी।
शासन के आदेश पर 1 अप्रैल से 15 जून तक गेहूं की सरकारी खरीद हुई। इसके लिए 32 क्रय केंद्र बनाए गए थे लेकिन अधिकांश केंद्रों पर खरीद नहीं हो पाई। सरकारी क्रय केंद्रों पर 2125 प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीद की गई। खुले बाजार में इससे ज्यादा भाव होने के कारण किसानों ने बाजार में ही अपना गेहूं बेच दिया जिससे सरकारी लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है।