हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव छतनौरा में सोमवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की बैठक बालसरूप नमबरदार के आवास पर श्रद्धानंद प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने कहा कि भारत की आबादी तो बढ़ रही है लेकिन सीमित संसाधनों के कारण यह चिंता का विषय है। उन्होंने आह्वान किया कि बढ़ती आबादी पर नियंत्रण हेतु सरकार द्वारा तत्काल प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाना आवश्यक है। अन्यथा भविष्य में देर हो जाएगी। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सर्व तेजेंद्र शर्मा, जयकरण बंसल, ओमप्रकाश महासचिव,महेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष के साथ सभा में पहुचे। राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र गुर्जर ने आजादी के बाद से आज तक देश में बढते “जनसांख्यिकीय असंतुलन” के खतरों की ऐतिहासिक जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में हम सबको संकल्प करना चाहिए ” जो कानून बनाएगा ,वोट वही अब पायेगा ” सभी ने समर्थन किया।
11 जुलाई 2023 विश्व जनसंख्या दिवस पर आर्य समाज हापुड़ पर प्रातः 9:00 बजे एकत्र होकर “जनसांख्यिकीय असंतुलन व जनसंख्या नियंत्रण कानून” बनाने हेतु जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया। सभा में पवन हूँण जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, धर्म सिंह लोटी , सरदार सिंह प्रधानाचार्य ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने हेतु समर्थन में विचार वयक्त किये।