नगर पालिका हापुड़ के वाहन हर माह पीएंगे 40 हजार लीटर डीजल व पैट्रोल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के वाहन व अन्य कार्य हर माह करीब 40 हजार लीटर डीजल व पैट्रोल पी जाएंगे। परिषद ने बताया है कि डीजल व पैट्रोल हर माह डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन, सेनेटाइजर स्प्रे, नलकूप संचालक, फोगिंग, किरे की गाड़ी स्वास्थ्य व प्रकाश विभाग के वाहनों पर खर्च होगा। परिषद के सूत्रों का दावा है कि डीजल व पेट्रोल का सदुपयोग होगा और जनहित में निर्णय लिया गया है।
नागरिकों ने मांग की है कि नगर पालिका के प्रत्येक वाहन में जीपीएस सिस्टम लगवाया जाएं। साथ ही सुनिश्चित किया जाए वाहनों में लगाए गए जीपीएस सिस्टम सदैव क्रियाशील रहे। नगर पालिका को यह घोषित करना चाहिए व वर्तमान में कितने वाहन है और उनमें से कितने वाहन क्रियाशील नहीं है और कितने वाहनों पर ड्राइवरों की तैनाती है यह इस लिए जरूरी है कि ताकि वित्त अनियमित्ताओं को रोका जाए। जीपीएस सिस्टम के बीना कोई भी वाहन सड़क पर न आएं इस हेतु शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950