हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे। पीएम मोदी की यह पहली राजकीय यात्रा है। ऐसे में हापुड़ के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में संविदा पर तैनात अमरोहा निवासी ज़ुहेब खान ने अपनी कलाकारी का प्रदर्शन कर दीवार पर कोयले से पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन का आठ फीट लंबा चित्र उकेरा है जिसे देखकर लोग प्रशांसा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कलाकार ज़ुहेब ने इससे पहले भी अपनी कला का प्रदर्शन कर कई चित्र बनाए हैं जो लगातार चर्चित विषयों पर पेंटिंग करते हैं।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065