हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने किसानों को भुगतान में की जा रही लापरवाही पर सख्त रुख अख्तियार किया है जिन्होंने शुगर मिलो के अधिकारियों को जमकर फटकारा। साथ ही सिंभावली शुगर मिल के सीजीएम, जीएम और वित्त अधिकारी समेत चार को पुलिस के हवाले कर दिया। गुरुवार की शाम को करीब ढाई घंटे तक अधिकारियों को कोतवाली में बैठाए रखा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को एफ आई आर की चेतावनी भी दी है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था जहां सिंभावली शुगर मिल ने हर महीने 50 करोड़, बृजनाथपुर शुगर मिल ने हर महीने 20 करोड़ का भुगतान करने का लिखित में वादा किया था लेकिन इस महीने सिंभावली शुगर मिल अब तक सिर्फ 25 करोड़ और बृजनाथपुर शुगर मिल 14 करोड़ का भुगतान ही कर सकी है। भुगतान न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ा संज्ञान लेकर बैठक में शुगर मिल के अधिकारियों को बुलाया और जमकर फटकारा। साथ ही मुकदमा दर्ज कराने की भी चेतावनी दी।