गाजीपुर से लापता नाबालिग हापुड में मिला
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):थाना हापुड देहात पुलिस ने ततारपुर बाईपास से एक नाबालिग को बरामद कर उसके परिवार जनो को सौप दिया।नाबालिग गाजीपुर से गायब हुआ था।
ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा जनपद गाजीपुर से गुमशुदा हुए नाबालिग लड़के को ततारपुर बाईपास पर लावारिस घूमते हुए पकड़ा।पूछने पर बालक ने गाजीपुर का बताया।बालक के बताए पते पर पुलिस ने सम्पर्क कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT