हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस में उस समय हड़कंप की स्थित बन गई जब शनिवार की दोपहर लूट की सूचना मिली। पुलिस अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की तो पाया कि लूट की कोई घटना नहीं हुई बल्कि दो बाइकों की भिड़ंत हुई है जिसकी जांच शुरू कर दी है। बाइक में रखी नकदी गायब होने के मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
शनिवार की दोपहर बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि गैस एजेंसी के वेंडर के साथ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से एक बाइक को ट्रेस किया गया जिसके बाद दो युवकों को थाने में लाया गया तो पूछताछ में पता चला कि दो बाईकों की आपस में भिड़ हुई थी। किसी तरह की लूट की घटना नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि दो बाइकों की भिड़ंत में युवक घायल हो गया जबकि अन्य बाइक पर सवार युवक मौके से भाग निकले। इसी बीच बाइक में रखी नकदी गायब होने पर युवक ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि दो बाइकों की भिड़ंत हुई थी। किसी तरह की लूट की घटना को अंजाम नहीं दिया और बाइक से गायब हुई नकदी के मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130