हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत माता अभिनंदन संगठन की एक इकाई द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ जिसमे एक से बढ़कर एक कवि/कवयित्री व साहित्यकार भाग लिया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि वरिष्ट साहित्यकार ओमप्रकाश द्विवेदी ( प्रवक्ता / प्रिंसिपल, वरिष्ठ पत्रकार तथा निराला शब्द संवाद साहित्यिक मंच के अध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय संचार मंत्री) रहें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार अशोक गोयल (संगठन मंत्री भारत माता अभिनंदन संगठन ) ने की। मंच का संचालन कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी (अध्यक्ष, भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई) ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत कवयित्री संध्या श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती वंदना से हुई।
एक से बढ़कर एक साहित्यकारों ने अपनी-अपनी सुंदर रचनाओं से मंच को शोभायमान किया। इस सम्मेलन में भाग लेने वाले साहित्यकारों ने अपने सुंदर रचनाओं के गूंज से मंच को सुशोभित किया। कवि सुनीलानन्द, जुगल किशोर पुरोहित, ओमप्रकाश द्विवेदी ओम, विनोद कुमार शर्मा आनन्द ,कवयित्री संध्या श्रीवास्तव ओमप्रकाश कुन्तल ,सुनीता छाबड़ा गाजियाबाद , कवयित्री नीतू रानी जी पूर्णिया बिहार , तुलाराम निर्वाण तुला ,डा. ऋचा शर्मा श्रेष्ठा, रमेश कुमार द्विवेदी ,राजीव रावत, भोपाल (म0प्र0), सुप्रसिद्ध कवयित्री वीना गोयल,छगनलाल मुथा ,चंद्रभान शर्मा चंचल आदि कवियों ने भाग लेकर अपनी कलम के गाथा को अमर किया। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि अशोक गोयल ने कार्यक्रम में पधारे सभी कवियों का आभार प्रकट किया।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622