Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन ब्रेक जाम होने की वजह से हापुड़ रेलवे स्टेशन से पहले 15 मिनट तक खड़ी रही जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान ट्रेन के डिब्बे से उठते हुए को देख रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया। इसके पश्चात ब्रेक की मरम्मत की गई और ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।
मामला सोमवार का है जब राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर डिब्रूगढ़ जा रही थी। इसी बीच दोपहर करीब 12:30 बजे जैसे ही ट्रेन हापुड़ पहुंची तो बोगी के ब्रेक में लगी रबड़ जलने से धुआं उठने लगा। और वेक्यूम ब्रेक जाम हो गया। धुआं उठते देख ट्रेन के चालक ने रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन को खड़ा कर दिया। इसके पश्चात ट्रेन की बोगी में सवार यात्री ट्रेन रुकने पर उसके बाहर आ गए। आनन-फानन में रेलवे के कर्मचारी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और रेलवे कर्मियों ने ब्रेक में लगी रबड़ को बदला व ब्रेक को दुरुस्त किया जिसके पश्चात ट्रेन आगे बढ़ी।