#HPDA
#UP GOVT.
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में अवैध निर्माण जोरों पर है, जो हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की नजर से अछूता है।
खबर के संलग्न तस्वीर जो आप देख रहे है, यह एक निर्माणाधीन फैक्टरी है, जो मुख्य मार्ग से हट कर अंदर की ओर बन रही है। यह फैक्टरी करीब 11 सौ वर्ग गज में दो मंजिला बन रही है जिसका निर्माण कार्य दिनरात चल रहा है। इस फैक्टरी के सामने ही एक ओर फैक्ट्री निर्माणाधीन है और वह भी 11 सौ वर्गगज में बन रही है। इन अवैध फैक्ट्रियों के निर्माण में काली कमाई खपाई जा रही है। उत्तर प्रदेश शासन को इस ओर ध्यान देकर राजस्व वसूली करनी चाहिए।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950