हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोती कॉलोनी में सेवानिवृत्त रेलवे अधीक्षक के मकान में चोरों ने धावा बोला और लाखों रुपए की नकदी व गहने लेकर चोर फरार हो गए। मंगलवार की शाम जब परिवार वापस लौटा तो चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। किसी को चोरी का शक ना हो ऐसे में चोर मुख्य दरवाजे का ताला लगा कर चले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला मोती कॉलोनी निवासी श्री राम चरण रेलवे में कार्यालय अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हैं। श्रीनिवास 25 अप्रैल को पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बुलंदशहर के गांव जहांगीराबाद के गांव सिपैरा गए हुए थे जो मंगलवार की शाम मोती कॉलोनी स्थित अपने आवास पर लौटे। मकान की स्थिति देख उनके होश उड़ गए।
जैसे ही वह घर के भीतर दाखिल हुए तो सामान बिखरा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। चोरों ने घर को इतमीनान के साथ खंगाला। चोरों ने लाखों रुपए की नकदी व लाखों रुपए के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि चोर मुख्य गेट का ताला खोलकर भीतर दाखिल हुए थे और चोरी को अंजाम देकर मुख्य गेट के ताले को दोबारा लगा कर चले गए जिससे किसी को चोरी का शक ना हो। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457