हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने गांव पिपलैड़ा में भराव के दौरान कूड़े का इस्तेमाल कर रहे दो डंपरों को सीज करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गांव शेखपुर खीचरा और पीपलैड़ा में नहर के किनारे बनाए जा रहे भूखंडों में दिल्ली से कूड़ा भरकर भराव किया जा रहा था जिसकी वजह से आसपास रह रहे लोगों को दुर्गंध की परेशानी हुई। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और दो डंपरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज़ कर दिया। पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में कूड़े से भराव होने नहीं दिया जाएगा।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT