शहर हुआ जलमग्न,स्कूल व अस्पताल में घुसा पानी
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गुरूवार को हुई मानसून की पहली बारिश में ही संपूर्ण हापुड शहर जलमग्न हो गया और शहर के प्रत्येक मोहल्ले ,कॉलोनी में पानी भर गया। इससे नगर में स्थित कई विद्यालय भी बुरी तरह प्रभावित हुए। हापुड़ के नगर क्षेत्र गढ गेट पुलिस चौकी के पास स्थित कम्पोजिट आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय के चारों तरफ व विद्यालय के प्रांगण में इस कदर पानी भर गया कि बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पडा। अध्यापकों का कहना है कि इसकी शिकायत वह कई बार नगर शिक्षा अधिकारी से कर चुके हैं लेकिन कई बार नापतोल होने के बावजूद भी आज तक विद्यालय प्रांगण ऊंचा नहीं कराया गया। विद्यालय प्रांगण सड़क से नीचा है जिसके कारण सड़क का पानी भी विद्यालय प्रांगण में भर जाता है। ऐसे में यह पानी 3 से 4 दिन तक भी विद्यालय प्रांगण में रह जाता है कई बार बच्चे फिसल कर इस पानी में गिर जाते हैं, लेकिन उच्च अधिकारियों इस तरफ से आंखें बंद करके बैठे हैं। वह इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878