दस हजार रूपए के इनामी पत्थरबाज को पुलिस ने भेजा जेल
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड में रविवार की शाम को मौहल्ला ब्रह्मनान में हुई पत्थरबाजी के एक और आरोपी दस हजार रूपए के इनामी पत्थरबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इससे पूर्व पुलिस 13 पत्थरबाजों को जेल भेज चुकी है।अन्य कई धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने मौ0 ब्रह्मानान में घटित मारपीट व झगड़े की घटना में फरार व वांछित 10 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित एक पत्थरबाज को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गढ गेट के सलीम का बेटा आमिर है।
बता दे कि रविवार की शाम को ब्रह्मनान में मामूली कहासुनी पर एक पक्ष के लोगों ने छतों से भारी पथराव कर आतंक फैलाया था और इस संघर्ष में तीन लोग घायल हो गये।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर