हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के प्लान ऑफ एक्शन के अन्तर्गत उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के तत्वाधान में “विधिक जागरुकता कार्यक्रम” एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम 07 जुलाई 2023 को माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री रविन्द्र कुमार प्रथम द्वारा आज प्रातः 10:00 बजे श्रीमती ब्रहमा देवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर मोदीनगर रोड पर आयोजन किया गया।
उक्त आयोजन में उपस्थित माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, श्री अमित पाल सिंह, न्यायालय मोटर दुर्घटना अधिकरण, श्रीमति अनिता राज, श्रीमति छाया शर्मा, अपर जिला जज /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा सबसे पहले वृक्षा रोपण किया गया। साथ ही साथ माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण से अधिक से अधिक वृक्षा रोपण किये जाने का आहवान् किया इसके बाद विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम में बच्चों को विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, छाया शर्मा द्वारा पर्यावरण को होने वाले नुकसानों आदि के बारे में सभी को जागरुक किया तथा बच्चों के समाधान हेतु उपलब्ध तन्त्र एवं विभिन्न संस्थाओं के विषय में अवगत कराने के उद्देश्य से श्रीमति ब्रहमा देवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर मोदीनगर हापुड़ में विधिक जागरुकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ साथ जिला वनाधिकारी एवं समस्त ब्रहमा देवी स्कुल / कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536