हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित मेरठ-खुर्जा रेलवे मार्ग पर फाटक संख्या-41 पर बन रहे अंडरपास के विरोध में बैठे पंचशील कॉलोनी के लोगों को समझाने के लिए शनिवार को डीआरएम मुरादाबाद व हापुड़ डीएम अधिकारियों के साथ पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारी कॉलोनी वासियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाएगा। डीएम ने कहा कि समाधान निकाला गया है जिससे कॉलोनीवासी भी संतुष्ट हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन व डीईएन रॉकी त्यूहार स्पेशल ट्रेन से हापुड़ के फाटक संख्या 41 पर पहुंचे जहां जिलाधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा व डीआरएम ने पंचशील कॉलोनी वासियों की समस्याओं को जाना। कॉलोनी वासियों का कहना है कि अंडरपास के बनने से कॉलोनी का गेट बंद हो जाएगा जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होगी।
बताते चलें कि दो महीने पहले अंडरपास निर्माण का कार्य शुरू हुआ था और कॉलोनीवासी पिछले दो महीनों से ही धरने पर बैठे हुए हैं जिनकी मांग है कि अंडरपास का निर्माण इस तरह हो कि उनके कॉलोनी का दरवाजा बंद नहीं होना चाहिए। शीर्ष अधिकारियों ने क्षेत्र का मुआयना कर प्रदर्शनकारी कॉलोनी वासियों को आश्वासन दिया कि अंडरपास का निर्माण इस तरह होगा जिससे कॉलोनी का गेट बंद नहीं होगा।
इस. दौरान अपर जिलाधिकारी हापुड़, एसडीम हापुड़ सुनीता सिंह, हापुड़ नगर पालिका परिषद की चेयरमैन के पति श्रीपाल सिंह, नगर पालिका परिषद के ईओ, आरपीएफ निरीक्षक सुभाष यादव व अन्य अधिकारी तथा पुलिस बल मौजूद रहा।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878