हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव कुंडलिया के पास नए हाईवे पर रविवार को मुरादाबाद से दिल्ली जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान कार में सवार मां बेटे की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल बुजुर्ग को अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय दीपक निवासी एमडी कॉलोनी मुरादाबाद अपनी मां 65 वर्षीय मीना तथा 68 वर्षीय दयाचंद व अन्य के साथ कार में सवार होकर मुरादाबाद से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही गाड़ी खुड़लिया के पास पहुंची तो दीपक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे लगे खंभे से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
भीषण सड़क हादसे में दीपक और मीना की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से दयाचंद की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे रेफर कर दिया गया है।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763