हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वैठ में मध्य गंग नहर में एक मिनी ट्रक गिर गया। हादसे के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने नहर में कूदकर मिनी ट्रक में सवार तीन लोगों को बचाया जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मिनी ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
मेरठ के शाहजहां कॉलोनी निवासी परवेज अली चचेरी बहन साजिया और शोएब के साथ मिनी ट्रक से रविवार की देर शाम सिंभावली के गांव वैठ गया था। वापस लौटते समय जैसे ही मिनी ट्रक मध्य गंग नहर के पास पहुंचा तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और मिनी ट्रक मध्य गंग नहर में गिर गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सक्रियता के कारण तीनों को सकुशल बचा लिया गया। क्रेन की मदद से मिनी ट्रक को बाहर निकाला गया।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT