हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव सोलाना में सोमवार को तेज बारिश के दौरान एक मकान भरभरा कर गिर गया जिसमें एक युवती समेत आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं हादसे के दौरान घायल हुए तीन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से एक को रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस मौके पर है और जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार धौलाना के गांव सोलाना में रहमुद्दीन का घर है। घर में पांच बच्चे मौजूद थे। इसी बीच कच्चा मकान भरभराकर नीचे आ गिरा। रहमुद्दीन की 23 वर्षीय माहिरा और 8 वर्षीय खुशी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन बच्चे घायल हो गए जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457