Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव चमरी में स्थित रेलवे फाटक पर राहगीरों की सुविधा के लिए अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा जिससे ट्रेनें फर्राटा भर सके और यहां से गुजरने वाले लोगों का भी समय बर्बाद ना हो। हापुड़-दिल्ली रेलवे लाइन पर चमरी स्थित फाटक संख्या-75 पर रेलवे अंडरपास बनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। फाटक के आसपास की जमीन की पैमाइश भी की जा चुकी है। अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेज दिया है।
आपको बता दें कि चमरी, लज्जा पुरी आदि क्षेत्रों के लोग मोदीनगर रोड पर आने जाने के लिए इसी फाटक का इस्तेमाल करते हैं। फाटक के पास ही दो स्कूल भी है। साथ ही तीन न्यायालय भी है जहां आने-जाने के लिए लोग रेलवे फाटक पर काफी देर तक ट्रेन के गुजरने का इंतजार करते हैं। ट्रेन व मालगाड़ी के कारण फाटक काफी देर तक बंद रहता है। लंबे इंतजार से लोग परेशान हो जाते हैं जिसके चलते फाटक संख्या 75 पर रेलवे अंडरपास बनाने की तैयारी की जा रही है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
श्रद्धेय स्व. श्री राज कृपाल जी पंचम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि