हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना थाना पुलिस ने सरकारी जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने के मामले में जांच तेज कर दी है। पुलिस मास्टरमाइंड के सहयोगियों की तलाश में जुट गई है। जांच में कुछ और नाम भी सामने आए हैं जो राजनेताओं से ताल्लुक रखते हैं।
ज्ञात हो कि धौलाना में फर्जी दस्तावेज तैयार कर 150 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन को कई बार बेचने का मामला प्रकाश में आया जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। हाल ही में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के आदेश पर मास्टरमाइंड बैनामा लेखक की संपत्ति कुर्क करने के आदेश के बाद पुलिस मास्टरमाइंड के सहयोगियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि पुलिस ने अभी आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है लेकिन कई बड़े नाम सामने आए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606