हापुड़, सीमन/अशोक तोमर, अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बृजघाट से डाक कांवड़ लेकर बाबूगढ़ लौट रहे बाइक सवार कांवड़ियों की बाइक अचानक हाईवे पर फिसल गई। इसी बीच पीछे से आ रही कार से बाइक की टक्कर हो गई जिसमें एक कांवड़ियां घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़िए को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने भाग रही गाड़ी को भी बाबूगढ़ में पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के शिवा ढाबे के पास यह हादसा हुआ। बाबूगढ़ के अल्लीपुर गांव निवासी राहुल अपने मित्र के साथ डाक कांवड़ लेकर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही बाइक गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र स्थित ढाबे के पास पहुंची तो चालक ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क पर फिसल गई।
इसी बीच पीछे से आ रही सफेद रंग की एक कार से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें राहुल घायल हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अन्य शिव भक्तों ने घायल को पुलिस और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया।
मौके से कार चालक फरार हो गया जिसे बाबूगढ़ पुलिस ने बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत रोक लिया और कार को कब्जे में ले लिया। कार चालक का कहना है कि बाइक सवार कांवड़ियों ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि यह गाड़ी उत्तराखंड से दिल्ली जा रही थी जिसे पुलिस ने बछलौता कट के पास पकड़ा।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763