हरिद्वार से गंगाजल लाना श्रद्धा, तपस्या व समर्पण का संगम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश सीमन ने रविवार को हापुड़ में आयोजित शिवभक्त सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हरिद्वार व बृजघाट से गंगाजल लाकर कांवड़ियों द्वारा भगवान भोले का जलाभिषेक करना श्रद्धा, आस्था, तपस्या व समर्पण का संगम है। उन्होंने कांवड़ियों का सुरक्षा के लिए किए गए कड़े इंतजामों पर उत्तर प्रदेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी कांवड़िए भविष्य में गाइड लाइन का अवश्य पालन करें ताकि हादसों से बचा जा सके। समारोह का आयोजन इंडिया एनपीआर 24 न्यूज की अगुवाई मे किया गया जिसका शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
समारोह के मुख्य अतिथि विजयपाल आढ़ती, रालोद के जिलाध्यक्ष रवींद्र प्रधान सहित मंचासीन अतिथियों का माला व पटका पहना कर स्वागत किया। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कांवड़ियों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। समारोह में पत्रकार राजेंद्र राठी, अंकित गुप्ता, सुमिता सिसौदिया, मुजम्मिल सैफी, पुष्पेंद्र कुमार, अशोक तोमर व अमित कुमार आदि का सम्मान किया गया।