खेत बचाओ,खलियान बचाओ को लेकर जागरूक अभियान चलाया
हापुड, अमित (ehapurnews.com): खेत बचाओ खलियान बचाओ फसल बचाओ नस्ल बचाओ,गांव-गांव टिकैत, घर घर टिकैत के तहत गांव खुडालिया सिंभावली में जाकर युवाओं को जागरूक करने व सदस्यता अभियान चलाया गया।
भाकियू के युवा कार्यकर्ता फैजान अब्बासी मनोज कुमार गुलजार भाई के नेतृत्व में 50 लोगों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई एवं गांव
खुडालिया सिंभावली में ग्राम वासियों की सर्व सहमति से कमेटी बनाई गई।कमेटी के लिए ग्राम अध्यक्ष _ रियाजउद्दीन ,ग्राम महासचिव _गुलज़ार अली,ग्राम सचिव _जीशनावाज अली,ग्राम प्रवक्ता _गुलमोहम्मद,ग्राम कोषाध्यक्ष _दीनमोहम्मद,ग्राम मीडिया प्रभारी _शोविंदर सिंह को नियुक्त किया गया।इस मौके पर शाहिद भाई, आकाश परवेज , साजिद इरफान मुस्तकीम मुस्ताक अदनान,आस मोहम्मद फहीम, सोएब डॉक्टर माजिद,, आदि सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान मेरठ प्रवक्ता दिनेश त्यागी संगठन मंत्री गुजराल साहब पूर्व मंडल महासचिव युवा सेवा राम चौहान कोरबा मंडल सचिव अमित चौहान पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष सुनील चौहान का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763