पांच बदमाशों की सम्पत्ति होगी चिन्हित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बाबूगढ़ पुलिस ने पांच बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी शैलेष कुमार ने बताया कि साहिल पुत्र सुधीर सिंह उम्र 27 वर्ष गैंगलीडर, शिवा पुत्र जगदीश उम्र 25 वर्ष, विपिन उर्फ टक्कल पुत्र नत्थी 26 वर्ष, अर्जुन पुत्र जोगा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम महमूदपुर थाना हाफिजपुर व आकास पुत्र पवन निवासी ग्राम लुखराडा थाना बाबूगढ़ उम्र 22 वर्ष का एक सुसंगठित आपराधिक गिरोह है। गिरोह के गैंग लीडर साहिल व गैंग सदस्य शिवा, विपिन उर्फ टक्कल, अर्जुन व आकाश आदि का काफी बड़ा आपराधिक इतिहास है। जिलाधिकारी के अनुमोदक पर बदमाशों के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। अब पुलिस बदमाशों की अवैध सम्पत्ति चिन्हित होगी।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457