धीरखेडा गौशाला की गायों को चौबीस घंटे के खूँटे से मुक्ति दिलाने के लिए उद्यमी आगे आए






Share

धीरखेडा गौशाला की गायों को चौबीस घंटे के खूँटे से मुक्ति दिलाने के लिए उद्यमी आगे आए
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): हापुड धीरखेड़ा की गौशाला में एक खूंटे से दिनभर बंधी रहने वाली गायों को विचरण कराने का बीड़ा हापुड़ के उद्यमियों ने उठाया है। हापुड की धीरखेडा गौशाला में 65 गौवंश है जो हर समय एक खूँटे से बंधी रहती है ,क्योंकि खुला छोड़ने पर गौवंश किसानों की फसल को नुक़सान पहुँचाता है ।


सरकार ने गोचर भूमि तो दे रखी है व गौ कोष्ठ भी बनवा रखे है । वर्तमान में गौवंश इन गौ कोष्ठों में हर समय खूँटे से बंधा रहता है व पानी भी गौकोषठ में ही पिलाया जाता है । गायों के घूम नहीं पाने से उनका स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहता है।
इसलिये गौमाता को खूँटे से आज़ाद करवाना ज़रूरी है। गौमाता को इस कष्ट से मुक्ति दिलाने के लिये धीरखेडा के उद्यमियों ने इस गौशाला की लगभग 1200 फुट लम्बाई व 6 फुट ऊँचाई की बाउंड्री वाल बनवाने का बीड़ा उठाया है ।
इस कार्य को पूरा करने के लिये अब सभी गौ प्रेमियों से सहयोग लेने का निर्णय लिया है । लगभग 15-20 गौ प्रेमियो से , जो धीरखेडा व हापुड़ से है , सहयोग प्राप्त भी हुआ है परन्तु इस गौशाला की बाउंड्री वाल का अनुमानित खर्च बजट लगभग 10 लाख रू तक है । अभी इस राशि का लगभग 50% तक का दान प्राप्त हो चुका है पर अभी मंज़िल दूर है ।
उद्यमियों ने गौप्रेमियो से अपील है कि वे इस पुनीत कार्य में धीरखेडा इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन को सहयोग दे, जिससे बाउंड्री वाल पूरी करवा कर , गौ माता को खूँटे से मुक्ति दिलायी जा सके।


लौकेशन यह गौशाला ततारपुर बाई पास पर जो किठौर का कट है उसके बिलकुल नजदीक यह गौशाला स्थित है व बाईपास से गौशाला की और रास्ता है । आप वहाँ पर कभी भी आकर गौ सेवा कार्य देख सकते है इस गौशाला की गायों को सेवा की अत्यंत आवश्यकता है । वर्तमान में हफ़्ते में मात्र तीन दिन का चारा ही गौ माता को मिल पा रहा है । भूसा पर्याप्त मात्रा में है । कृपया यथा प्रभु प्रेरणा से इस गौशाला से भी जुड़ कर यथा भावना जो हो सके सहयोग करे।
संपर्क सूत्रः अशोक छारिया, सोनू चुग , प्रमोद गोयल, अतुल गोयल , शान्तनु सिंघल , टीम धीरखेडा इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन व टीम इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन,हापुड।

हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

समाज के प्रति समर्पित महिलाओं का सम्मान

Share

Shareहापुड़, सीमन : लायनैस क्लब विराट हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को महिला दिवस पर आयोजित एक समारोह में समाज के प्रति समर्पित पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलाएं निर्धन व कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही है।       संस्था की अध्यक्ष रुचि गोयल ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सम्मानित महिलाओं का कार्य अनुकरणीय व प्रेरणादायी है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि ऐसी महिलाएं जो पारिवारिक दायित्व से मुक्त हो चुकी हंै, उन्हेें आगे आकर सामाजिक कार्यो में भाग लेना चाहिए और नेक कमाई का कुछ अंश अवश्य खर्च करे। क्लब की सचिव अनीता सिंघल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अर्चना कंसल, पूनम अग्रवाल, सपना अग्रवाल आदि उपस्थित थी।हापुड़ में सम्मानित महिलाएं। (छाया:सीमन) Related posts:हापुड के रेवती कुंज में टूटी पुलिया लोगों के लिए आफत बनीVIDEO: हापुड़: जानिए जनता को कैसा चेयरमैन चाहिए?VIDEO: बाबूगढ़: नलकूप के लिए बोरवेल की प्रक्रिया शुरूOriginally posted 2020-03-08 13:00:39.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!