धीरखेडा गौशाला की गायों को चौबीस घंटे के खूँटे से मुक्ति दिलाने के लिए उद्यमी आगे आए
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): हापुड धीरखेड़ा की गौशाला में एक खूंटे से दिनभर बंधी रहने वाली गायों को विचरण कराने का बीड़ा हापुड़ के उद्यमियों ने उठाया है। हापुड की धीरखेडा गौशाला में 65 गौवंश है जो हर समय एक खूँटे से बंधी रहती है ,क्योंकि खुला छोड़ने पर गौवंश किसानों की फसल को नुक़सान पहुँचाता है ।
सरकार ने गोचर भूमि तो दे रखी है व गौ कोष्ठ भी बनवा रखे है । वर्तमान में गौवंश इन गौ कोष्ठों में हर समय खूँटे से बंधा रहता है व पानी भी गौकोषठ में ही पिलाया जाता है । गायों के घूम नहीं पाने से उनका स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहता है।
इसलिये गौमाता को खूँटे से आज़ाद करवाना ज़रूरी है। गौमाता को इस कष्ट से मुक्ति दिलाने के लिये धीरखेडा के उद्यमियों ने इस गौशाला की लगभग 1200 फुट लम्बाई व 6 फुट ऊँचाई की बाउंड्री वाल बनवाने का बीड़ा उठाया है ।
इस कार्य को पूरा करने के लिये अब सभी गौ प्रेमियों से सहयोग लेने का निर्णय लिया है । लगभग 15-20 गौ प्रेमियो से , जो धीरखेडा व हापुड़ से है , सहयोग प्राप्त भी हुआ है परन्तु इस गौशाला की बाउंड्री वाल का अनुमानित खर्च बजट लगभग 10 लाख रू तक है । अभी इस राशि का लगभग 50% तक का दान प्राप्त हो चुका है पर अभी मंज़िल दूर है ।
उद्यमियों ने गौप्रेमियो से अपील है कि वे इस पुनीत कार्य में धीरखेडा इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन को सहयोग दे, जिससे बाउंड्री वाल पूरी करवा कर , गौ माता को खूँटे से मुक्ति दिलायी जा सके।
लौकेशन यह गौशाला ततारपुर बाई पास पर जो किठौर का कट है उसके बिलकुल नजदीक यह गौशाला स्थित है व बाईपास से गौशाला की और रास्ता है । आप वहाँ पर कभी भी आकर गौ सेवा कार्य देख सकते है इस गौशाला की गायों को सेवा की अत्यंत आवश्यकता है । वर्तमान में हफ़्ते में मात्र तीन दिन का चारा ही गौ माता को मिल पा रहा है । भूसा पर्याप्त मात्रा में है । कृपया यथा प्रभु प्रेरणा से इस गौशाला से भी जुड़ कर यथा भावना जो हो सके सहयोग करे।
संपर्क सूत्रः अशोक छारिया, सोनू चुग , प्रमोद गोयल, अतुल गोयल , शान्तनु सिंघल , टीम धीरखेडा इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन व टीम इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन,हापुड।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763