हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद सृजन शाखा ने रविवार को अपने सभी सदस्यों को जादूगर का शो दिखवाया जिसमे जादूगर की तरफ से अनेकों जादू दिखाए गए। बच्चो व सभी सदस्यों ने जादू का भरपूर मजा लिया। इसी उपलक्ष में जादूगर का प्रांतीय चेयरमैन मोहित अग्रवाल, अध्यक्ष अजय बंसल, सचिव आशीष मित्तल, कोषाध्यक्ष सुमित जिंदल तथा सभी सदस्यों के द्वारा सम्मान पटका पहनाकर व मोमेंटो देकर किया। प्रांतीय चेयरमैन (अर्पण) मोहित अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक, सचिन अग्रवाल, अध्यक्ष अजय बंसल, सचिव आशीष मित्तल, कोषाध्यक्ष सुमित जिंदल, पंकज कंसल, अंकुर सिंघल, पंकज जैन, राहुल बंसल, सजल अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, आकर्ष गोयल आदि उपस्थित रहे। व समस्त सृजन परिवार का सहयोग रहा।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130