हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार आम से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। इस दौरान चालक मामूली रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। सड़क हादसे के दौरान आम सड़कों पर बिखर गए और यातायात भी प्रभावित हो गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को साइड कराया और यातायात सुचारू हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को आम से लदा एक ट्रक मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रहा था। जैसे ही वह ततारपुर फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया। इस देरान आम हाईवे पर बिखर गए। इस दौरान वाहनों की रफ्तार थम गई। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही यातायात सुचारू कराया।