हापुड़,सीमन (ehapurnews.com ): पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने सट्टे की खाईवाडी करने वाले एक सट्टेबाज को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से हजारोः रूपये नकद, सट्टा पर्चा, पैन्सिल व ताश के पत्ते बरामद की है।आरोपी गांव उबारपुर का फईमुद्दीन है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
हापुड़ में खुल गया है Manoj’s Khana Khajana (Family Restaurant): 9027687520