हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम के अधिकारी अपनी जेब गर्म करने के लिए लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। 40 किलोवाट कनेक्शन के मामले में बरती गई लापरवाही और अनियमितता की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू हुई। जहां तत्कालीन एक्सईएन समेत पांच अधिकारियों को चार्जशीट जारी की गई हैं। अधिकारी अब आरोपों का जवाब देने में लगे हैं।
आपको बता दें कि हापुड़ की ईदगाह रोड पर एक उपभोक्ता ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया। 40 किलो वाट के कनेक्शन के लिए दो बिजली घरों से एस्टीमेट बनाया गया। तीन बार एस्टीमेट बना लेकिन तीनों ही बार अनियमितता की गई।
उपभोक्ता ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की जिसके बाद एमडी कार्यालय से संज्ञान लिया गया और एक्सईएन, एसडीओ समेत पांच के खिलाफ चार्जशीट जारी की गई है। आरोपों में घिरे अधिकारी अब जवाब देने में जुटे हैं।