हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए 5 वारंटियों को धर दबोचा। वारंटी तारीख पर अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे जिस पर न्यायालय ने वारंट जारी किए और पुलिस ने वांरट के आधार पर आरोपियों को धर दबोचा।
जानें कौन-कौन वारंटी- गांव असौड़ा का अब्दुला, हापुड़ की चैनापुरी पटवारीपुरा का इमरान, जनपद बुलंदशहर के गांव जेरा का दीपचंद, रेतवाली मढेया गढ़मुक्तेश्वर का देवी सहाय, बुलंदशर के गांव रसीदपुर का जगपाल सिंह। थाना हापुड़ देहात, बाबूगढ़, गढ़मुक्तेश्वर व धौलाना पुलिस ने वारंटियों की गिरफ्तारी की है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT