बसपा संगठन में फिर फेर बदल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा-2024 के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो बहन मायावती उत्तर प्रदेश मे दलित-मुस्लिम गठजोड़ को धार देने मे जुटी है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर संगठन में फेरबदल की है और बूथ स्तर तक बसपा को मजबूती से खड़ा करने का निर्देश दिया है।
बसपा सुप्रीमों मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अहम फेरबदल किया है। जोनल कोआर्डिनेटर शमशुद्दीन राइन और बाबू मुनकाद अली की जिम्मेदारियां एक बार फिर से बदल दी गई है। अभी हाल ही में मुनकाद अली को मेरठ तथा राइन को आगरा भेजा गया था। अब फिर से मुनकाद अली को आगरा व अलीगढ़ मंडल की जिम्मेदारी दी गई है। साथ में गिरिश चंद जाटव को भी लगाया गया है। शमशुद्दीन राइन को मेरठ व सहारनपुर की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही मुरादाबाद व बरेली में सतपाल पेपला को लगाया है। बसपा मुखिया ने इस बार दो-दो मंडलों का एक-एक जोन बनाया है। जिलाध्यक्षों को बूथ स्तर तक टीमें तैयार करने को कहा है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065